Corona Virus से बचाव के लिए क्या Balcony में Mask पहनना जरूरी | Boldsky

2021-05-10 89

Nowadays a message on WhatsApp is becoming very viral. In this, people are being told that it has now been discovered that corona virus particles are present in the air. Also, through this message, people are trying to tell that if someone infected with a corona standing in the upper floor of a house sneezes or coughs, then through his droplets, standing in the balcony below. The person may have a corona infection. Therefore, further instructions are also being given in the message that it is necessary to apply mask at home or while standing in the balcony. Corona Virus Se Bachav Ke Liye Kya Balcony Me Mask Pehnana Jaruri ?

आजकल व्हाट्सऐप पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को यह बताया जा रहा है कि अब यह पता लगा लिया गया है कि कोरोना वायरस के कण हवा में मौजूद रहते हैं। इसके अलावा, इस मैसेज के माध्यम से लोगों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि यदि किसी घर के उपरी माले में खड़ा कोरोना से संक्रमित कोई व्यक्ति छींकता या खांसता है, तो उसकी बूंदों (Droplets) के माध्यम से नीचे बालकनी में खड़े व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो सकता है। इसलिए, मैसेज में आगे यह हिदायत भी दी जा रही है कि अपने घर में या बालकनी में खड़े रहते वक्त भी मास्क लगाना जरूरी है (mask at home)। जानें कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या बालकनी में मास्क पहनना जरूरी ?

#CoronaVirusBalconyMask

Videos similaires